Rajasthan Monsoon: Bhilwara में नदी में बहा बुजुर्ग, तलाश जारी, प्रशासन पर उठे सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Jul 2025 11:10 AM (IST)
राजस्थान के भीलवाड़ा में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहाँ नदियाँ उफान पर हैं और सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. एक डराने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी के तेज़ बहाव को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पानी के बहाव में बह गया. राहत बचाव दल बुजुर्ग की तलाश कर रहा है. पानी का बहाव इतना तेज़ है कि पुलों के ऊपर से भी पानी बह रहा है. बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्था की भी पोल खोल दी है, सड़कों पर इतना पानी भरा है कि गाड़ियाँ बंद पड़ रही हैं. अंडरपास में भी पानी भरने से गाड़ियाँ फँसी हुई हैं. सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासनिक व्यवस्था कहाँ है और क्यों पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी नहीं की जा रही है. प्रशासन लगातार लोगों से ऐसी लापरवाही न बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग इन चेतावनियों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.