Rajasthan School Collapse: झालावाड़ में 7 मासूमों की मौत, टीचरों ने बच्चों को Class में बंद किया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 11:18 AM (IST)
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई। आज नम आँखों से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल के हेडमास्टर समेत पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। परिजनों का दुख गहरा है। घटना की जिम्मेदारी पर शिक्षा मंत्री मदन ने कहा, "जिम्मेदार तो मैं ही हूँ।" ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल की बिल्डिंग जर्जर थी और शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया। एक बच्चे ने दावा किया है कि छत से कंकड़ गिरने की शिकायत करने पर टीचरों ने बच्चों को डांटकर क्लासरूम में बंद कर दिया था, जिससे हादसा होने पर बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर, राजस्थान के उदयपुर में एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इन दोनों घटनाओं ने प्रदेश के स्कूल और कॉलेज सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।