Muslim reservation पर Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, समीक्षा के लिए जल्द बनाएगी कमेटी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 May 2024 02:00 PM (IST)
राजस्थान में BJP सरकार OBC कोटे में मुस्लिम जातियों को आरक्षण की समीक्षा करने की तैयारी कर रही है...ये आरक्षण पहले की कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में दिया गया था...राजस्थान के सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि...एक कमेटी बनाई जाएगी...जो ये समीक्षा करेगी कि...किस आधार पर मुस्लिम समुदाय की 14 जातियों को OBC आरक्षण दिया गया...इसे लेकर सियासत गरमाने लगी है... देश में चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है.... पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है....पक्ष - विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर होते हुए भी नजर आ रहे हैं.