Rajasthan Floods: Rajsamand में School Van फंसी, 6 लोग फंसे, रेस्क्यू जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 02:54 PM (IST)
राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश के बाद एक तालाब में अचानक पानी का उफान आ गया. इस दौरान तालाब के बीच से गुजर रही एक स्कूली वैन पानी के तेज बहाव में फंस गई. वैन में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे, एक ड्राइवर और दो स्कूल स्टाफ शामिल हैं. ये सभी लोग वैन के अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ गोताखोरों और NDRF व SDRF की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है. हालांकि, पानी का बहाव तेज होने और नाव की व्यवस्था न होने के कारण बचाव कार्य में चुनौती आ रही है. एक अपडेट के अनुसार, "जो दो लोग हैं वो तो पेड़ पर चढ़ कर के अपनी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं, लेकिन जो बच्चे हैं वो कहीं पर नजर नहीं आ रहे हैं।" यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है. प्रशासन लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है.