Rajasthan Floods: Rajsamand में School Van फंसी, Ajmer में तबाही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 07:14 AM (IST)
देश के आधे से अधिक राज्यों में बरसात ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। राजस्थान के राजसमंद जिले में बाढ़ का ऐसा पानी आया कि सड़क नदी में बदल गई। पानी के तेज बहाव में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन फंस गई। कुछ लोग पेड़ से लटककर अपनी जान बचा रहे थे, जबकि छह लोग, जिनमें तीन बच्चे थे, गाड़ी के अंदर फंसे थे। एनडीआरएफ और पुलिस ने बुलडोजर की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चे बचाव के बाद भी सहमे हुए थे। अजमेर में भी भारी बारिश से सड़कों पर पानी का बहाव तेज हो गया। लोग सड़क पर गिरते जा रहे थे, बाइक और कारें पानी में बह गईं। एक कार को क्रेन से निकाला गया। शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और नाले की दीवार गिर गई। एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था, तभी नाले की दीवार गिरी और एक महिला वहां से गुजर रही थी, जिसे 'आंटी जाओ और आके जाओ आ गए और आंटी आंटी आके जाओ' कहकर भागने को कहा गया। वह किस्मत से बच गई। अजमेर में दिन में भी पानी का बहाव इतना तेज था कि दरगाह जाने वालों को रस्सियों के सहारे सड़क पार करनी पड़ी। ड्रोन वीडियो में शहर के बड़े हिस्से में बाढ़ जैसे हालात दिखे।