Rajasthan Floods: Tonk में आसमानी आफत, सैलाब से बेबस लोग, हाईवे पर पानी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jul 2025 03:02 PM (IST)
राजस्थान के अलग-अलग राज्यों में आसमानी आफत का असर दिख रहा है। राजस्थान के टोंक में हुई भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यहाँ के उनियारा कस्बे में मौजूद सरकारी डिग्री कॉलेज पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। शहर के कई रिहायशी इलाकों में पानी दाखिल हुआ है, जिससे इमारतें आधी डूब चुकी हैं। लोग जहाँ हैं, वहीं फँसकर रह गए हैं। कॉलेज को पानी गहरा होने के कारण बंद कर दिया गया है। टोंक से सवाई माधोपुर जाने वाला हाईवे भी सैलाब की चपेट में आ गया है। हाईवे पर करीब एक फिट तक पानी भरा है और पानी का बहाव भी तेज है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि "पानी और बढ़ने के लिए हाँ जी बिलकुल हो सकता है पानी भरने का रोड कट जाए।" सवाई माधोपुर जिले में कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं, और हाईवे पर आवागमन प्रभावित है।