Rajasthan Floods: अजमेर में 50 साल बाद फिर 'आपदा', घरों में घुसा पानी, सड़कें डूबीं
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 11:14 AM (IST)
राजस्थान में भारी बारिश (heavy rain) के कारण बाढ़ (flood) जैसे हालात बने हुए हैं। अजमेर में 50 साल पहले 18 और 19 जुलाई 1975 को आई भीषण बाढ़ का मंजर 18 जुलाई 2025 से फिर दोहराया गया है। अजमेर शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी स्थिति भयावह है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है और सड़कें तीन से चार फीट पानी में डूबी हुई हैं। आवागमन पूरी तरह ठप है। कई जगहों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन भी फंस रहे हैं। राजस्थान के पारा में एक JCB से बंधा ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसमें सवार शख्स ने कूदकर जान बचाई। राजसमंद में उफनते नाले में एक युवक बह गया, जिसकी तलाश में राहत बचाव अभियान (rescue operation) चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सवाई माधोपुर में कच्चा बांध टूटने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। बनास नदी (Banas river) भी उफान पर है, जिससे खेत और रिहायशी बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बाद एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मौसम विभाग (IMD) ने डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम है। यह स्थिति पूरे राज्य में जनजीवन (normal life) को प्रभावित कर रही है।