Rajasthan Flood : राजस्थान में बारिश बनी आफत, इन 7 जिलों में भारी मुसीबत | Disaster
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Aug 2024 07:52 AM (IST)
ABP News: राजस्थान में तो बादल जैसे बदला लेने पर उतारू हो गए हैं...जयपुर समेत 7 जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं...सवाई माधोपुर में बांध टूटने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं जयपुर में भारी बारिश से सड़क और रेलवे ट्रैक तक पानी में समा गए हैं और बारिश सिर्फ बर्बादी नहीं लाई है बल्कि राजस्थान में जानलेवा बन चुकी है.. 24 घंटे के भीतर 20 लोगों की मौत की खबर हैपिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश बारिश से अब दोसा जिला मुख्यालय भी हालत बिगड़ते जा रहे हैं..... खबर है दोसा के जयपुर रोड के राजपूत छात्रावास की.... जहां करीब तीन फीट पानी भरा हुआ है...हालात ऐसे हो गए हैं कि अब लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है... लेकिन मजबूरी के कारण भरे पानी में ही गाड़ियों को निकलना पड़ रहा है...जिससे अब लोगों की गाड़ियां खराब हो रही हैं