Rajasthan Flood News : राजस्थान में बारिश बनी आफत, बाढ़ से कई इलाकों में बेकाबू हुए हालात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Aug 2024 12:20 PM (IST)
ABP News: सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान के करौली की...जहां बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढी हुई है...इससे जुड़ी बड़ी खबर आपको बता देते हैं....आज भी करौली में रिमझिम बारिश हुई है...लेकिन, पिछले कई दिनों से करौली में बाढ़ के हालात ने लोगों को परेशान कर रखा है...लगातार बारिश के चलते जगह जगह पानी भरा है...जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है...कॉलोनी और बाजारों में जलभराव से आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है....प्रशासन इन हालातों पर नजर बनाए हुए है...वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है...वहीं सोमवार को डीएम ने भी करौली में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया था...