Rajasthan Election 2023: PM Modi ने चुनावी मंच से नहीं लिया वसुंधरा राजे का नाम, पत्ता कट गया?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Sep 2023 08:38 PM (IST)
शुरू हो गया हैं पांच राज्यों का सबसे बड़ा चुनावी बुलेटिन एलान ए जंग और आज शंखनाद हो गया है । क्योंकि प्रचंड चुनावी युद्ध आरंभ हो गया है । मध्य प्रदेश और राजस्थान में मोदी ने रैली की है तो छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने सत्ता में वापसी के लिए शंखनाद किया है । क्या है इन चुनावी राज्यों का मूड... शुरुआत करते हैं मध्य प्रदेश से.. जहां महिला आरक्षण के नाम पर मोदी ने सियासी समां बांध दिया और विरोधियों पर कर दिया करारा प्रहार । आज की कवर स्टोरी देखिये ।