Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज राज और सोनम की कोर्ट में पेशी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Jun 2025 04:56 PM (IST)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार जो वीडियो सामने आया है, वो देखकर आप भी सहम जाएंगे. राजा की हत्या में शामिल होने का आरोपी, सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा उस समय वहीं था, जब राजा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी.
राज कुशवाहा ही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा लेकर आया था. वीडियो में यह देखा जा सकता है. राजा रघुवंशी के परिवार के बीच में मौजूद राज कुशवाहा सोनम को लगातार फोन कर के अपडेट देता रहता था. आपको याद हो, उस समये दुनिया के लिए सोनम 'लापता' थी और राज कुशवाहा उसे उसके पति के अंतिम संस्कार के दौरान ही फोन और मैसेज कर के अपडेट देता था.