CRIME EXCLUSIVE: Raja Raghuvanshi मर्डर में Hawala! Raaz के फ़ोन से करोड़ों के Transaction का खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jun 2025 10:50 AM (IST)
राजा रघुवंशी हत्याकांड में हवाला कनेक्शन सामने आया है; आरोपी राज़ कुशवाहा के फ़ोन से लेनदेन में इस्तेमाल नोटों की तस्वीरें मिली हैं और सोनम के बैंक अकाउंट का भी उपयोग हुआ। सूत्रों के अनुसार, शादी के दिन ही राज़ कुशवाहा ने सोनम से कहा था, “राजा को शिलॉन्ग ले जाओ। उसे वहीं खत्म कर देंगे।” सोनम पर हत्या के बाद नेपाल भागने की योजना बनाने का भी पता चला है, और सभी आरोपियों को पूछताछ व सीन रिक्रिएशन के लिए शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है।