Raja Bhaiya EXCLUSIVE: 'कोई मुझे कुंडा का गुंडा कहे वो सही नहीं है..' - राजा भैया | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 May 2024 02:29 PM (IST)
ABP News: एबीपी से खास बातचीत में अमित शाह से मुलाकात पर बोले राजा भैया..अच्छी मुलाकात हुई..लेकिन यहां के नामांकन के बाद हुई......अमित शाह से मुलाकात बड़ी यादगार रही.....बहुत बाते हुई लेकिन कमरे के अंदर की बात मैं सार्वजनिक नहीं करना चाहता बैक डोर चैनल के जरिए सपा को समर्थन देने आरोप पर बोले....मेरा ऐसा नेचर नहीं है कि मैं अपनी बात से पीछे हट जाऊ...यदि मुझे किसी का समर्थन करना होगा मै खुलकर करता.....लेकिन मैने किसी के पक्ष में न जाकर सबको अपने विवेक के आधार पर निर्णय लेने को कहा है.......मेरे कई नेता सपा के मंच पर हैं तो कई लोग भाजपा के साथ घूम रहे हैं। वो स्वतंत्र है। लेकिन पार्टी किसी के साथ नही है।