Amit Thackeray Exclusive: माहिम में Raj Thackeray के बेटे का 'दबदबा'? चुनाव से पहले जनता का रिएक्शन
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 11 Nov 2024 09:19 PM (IST)
ABP News TV | मुंबई की हाईप्रोफाइल माहिम सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है. सीट पर तीनों सेनाओं के बीच टक्कर है...शिवसेना शिंदे गुट ने मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर को उम्मीदवार बनाया है...तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना से महेश सावंत प्रत्याशी बनाए गए हैं...इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मैदान में है...वो पहली बार राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं...अमित ठाकरे ने पत्नी मिताली ठाकरे संग प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है...वो घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं...लोगों से मुलाकात कर रहे हैं...समाज के वंचित वर्ग को साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं...अपनी जीत को लेकर वो कितने आश्वस्त हैं.