Hindi-Marathi row: Raj Thackeray की MNS को नसीहत,'हिंदी भाषियों से नफरत न करें'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Aug 2025 01:14 PM (IST)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि MNS कार्यकर्ता हिंदी भाषियों से नफरत न करें और बिना किसी वजह के हाथापाई से बचें। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि यदि कोई मराठी सीखना चाहता है, तो उसकी मदद की जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मराठा को मुद्दा बनाने पर जोर दिया, लेकिन हिंदी भाषियों के प्रति द्वेष न फैलाने की बात कही। राज ठाकरे ने चुनाव में गठबंधन को लेकर भी बयान दिया, कहा कि इसका ऐलान सही समय आने पर ही होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। यह नसीहत ऐसे समय में आई है जब भाषा विवाद को लेकर MNS कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार नए मामले सामने आ रहे थे। राज ठाकरे ने कहा कि "20 साल बाद हम दो भाई एक हो सकते हैं तो आप भी एक होकर काम करिए।" उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात कही।