बेपर्दा हुए पोर्न कंटेट से रोजाना लाखों कमाने वाले राज कुंद्रा, चर्चित यूट्यूबर ने लगाए बड़े आरोप
ABP News Bureau | 22 Jul 2021 09:00 AM (IST)
अश्लील वीडियो के चक्कर में फंसे राज के पास पैसा कमाने के कई जरिए हैं. उनका बिजनेस कई सेक्टर में फैला हुआ हैं. राज फैशन इंडस्ट्री, रियस स्टेट. कंस्ट्रक्शन, स्टील प्लांट, फॉरेक्स इनवेस्टमेंट, सतयुग गोल्ड, सुपर फाइट लीग और मुंबई में फूड चेन जैसे कामों से जुड़े हुए हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक राज सालाना 100 मिलियन डॉलर तक कमा लेते हैं.