Raisen Rape Case: पुलिस से बंदूक छीनने की कोशिश... | Breaking News | Madhya Pradesh
Raisen Rape Case: रायसेन रेप केस का आरोपी Salman गिरफ्तार | Breaking News | Madhya Pradesh गांधीनगर क्षेत्र में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले आरोपी सलमान का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया. पुलिस के मुताबिक सलमान को गांधीनगर से गिरफ्तार कर रायसेन ले जाया जा रहा था. टीम जैसे ही भोजपुर के पास कीरत नगर गांव के इलाके में पहुंची, अचानक पुलिस वाहन का टायर पंचर हो गया. उसी दौरान मौका पाते ही आरोपी सलमान ने भागने की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक रास्ते में पंचर होने के कारण टीम को कुछ देर के लिए रुकना पड़ा. जैसे ही पुलिसकर्मी वाहन की जांच में लगे, तभी सलमान ने वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर की बंदूक छीन ली. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. अचानक हुई इस हरकत से टीम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.