'आखिर क्यों नक्सल पर नहीं लगा पा रहे लगाम?' सुनिए क्या बोले रायपुर जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल
ABP News Bureau | 11 Dec 2021 02:21 PM (IST)
रायपुर जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जब अपने किसी की जान जाती है तो बहुत दुख होता है. एक मजबूरी होती है, झकझोरने वाला मूमेंट होता है. मन में गुस्सा भी आता है कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है. क्यों हम इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं.