Raipur News: रायपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने ली 3 लोगों की जान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Dec 2025 02:51 PM (IST)
Raipur News: रायपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने ली 3 लोगों की जान! रायपुर में तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला, जहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अत्याधिक गति में थी और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर तीन मासूम जिंदगियों को छीन ले गई।