Rajasthan-Haryana में आफत की बारिश..देखिए उफनती नदी के बीच कैसे हुआ युवक का रेस्क्यू! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Sep 2024 02:48 PM (IST)
ABP News: भारी बारिश के बाद राजस्थान में हाल बेहाल है...अजमेर की तस्वीरें आपको दिखाते है...शहर झील में तब्दील हो गया है....घरों में पानी भरा हुआ है...हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है...हालात ये हैं कि...जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए हैं... इतना ही नहीं राजस्थान में अगले 24 घंटे और भारी बारिश के संभावना है...ऐसे में हालात और भी बदतर हो सकते हैं...अब बात हिमाचल प्रदेश के सोलन की...सोलन में भारी बारिश से बालद नदी उफान पर है...नदी में अचानक सैलाब आने से कुछ प्रवासी फंस गए...जिन्हें पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू किया है.