पश्चिम बंगाल से लेकर यूपी तक बारिश का कोहराम जारी, सिस्टम की खुली पोल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jun 2025 04:07 PM (IST)
पश्चिम बंगाल से आई जलभराव की तस्वीरें आपको चौंका देंगी....लगातार बारिश से पश्चिम बंगाल के कई जिले पानी पानी हो गए हैं....बांकुड़ा में आलम ये है कि, 100 से ज्यादा बाढ़ प्रभावित परिवारों ने राहत शिविर में शरण ली है...इस इलाके में कई कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं....इतना ही नहीं लगातार बारिश की वजह से पश्चिम मिदनापुर में भी हालात खराब हैं...यहां के चंद्रकोना के कई इलाके में जलभराव हो गया है....शिलाबती नदी का बांध टूटने से लोगों की परेशान बढ़ गई है....लगातार बारिश से हुगली के आरामबाद के कई इलाकों नें जलभराव होने से लोग घरों को छोड़कर सड़क किनारे पर शरण लेने को मजबूर हैं....