Rahul vs Modi: 'Surrender' पर Rahul का हमला, BJP बोली- 'देशद्रोह, पाकिस्तानी जुबान'.
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 09:28 AM (IST)
Rahul vs Modi: 'Surrender' पर Rahul का हमला, BJP बोली- 'देशद्रोह, पाकिस्तानी जुबान'. राहुल गाँधी ने बिहार से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "ट्रंप साहब ने 11 बार बोला है 11 बार कि मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर।" इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से पाकिस्तान को चेतावनी दी। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गाँधी के बयानों पर पलटवार करते हुए उनकी भाषा को पाकिस्तानी करार दिया और उन पर सेना के शौर्य पर सवाल उठाने तथा देशद्रोह का आरोप लगाया।