Rahul vs Anurag Thakur: Congress-BJP के बीच संसद में शुरू हुई हलवा पॉलिटिक्स अब जाति तक पहुंच गई!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Jul 2024 08:52 AM (IST)
संसद में हलवे पर हर गुजरते दिन के साथ राजनीति तेज होती जा रही है. लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामा जारी है. बता दें कि इसकी शुरुआत सोमवार (29 जुलाई) को तब हुई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथ में एक पोस्टर दिखा. हालांकि, राहुल गांधी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये पोस्टर दिखाने की अनुमति नहीं दी.राहुल गांधी ने हाथ में जो पोस्टर लिया हुआ था वो हलवा सेरेमनी का था. राहुल गांधी ने कहा, 'हलवा सेरेमनी के दौरान एक भी आदिवासी, ओबीसी या दलित अफसर नहीं दिख रहा.' केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप तो हलवा खा रहे है लेकिन बाकी देश के लोगों को ये नहीं मिल रहा. बस यहीं से हलवे पर राजनीति शुरू हो गई.