Operation Sindoor पर विदेश मंत्री के बयान पर राहुल ने उठाए सवाल, पवन खेड़ा क्या बोले?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 05:44 PM (IST)
Operation Sindoor पर विदेश मंत्री के बयान पर राहुल ने उठाए सवाल, पवन खेड़ा क्या बोले? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी पर सवाल उठाए, विशेष रूप से इस आरोप के बाद कि पाकिस्तान को भारतीय विमानों के नुकसान की जानकारी पहले से थी। उन्होंने इसे "गंभीर चुप्पी" करार दिया और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की। इस पर भाजपा ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें "पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला" कहा, यह आरोप लगाते हुए कि उनके बयान से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।