राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष, 164 वोटों से दर्ज की जीत
ABP News Bureau | 03 Jul 2022 01:05 PM (IST)
महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा स्पीकर (Assembly Speaker) को लेकर मची खींचातानी के बीच बीजेपी (BJP) विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) को स्पीकर चुन लिया गया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले (Nana Patole) के पिछले साल पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी विधायक नार्वेकर का शिवसेना (Shiv sena) और एनसीपी (NCP) से गहरा नाता रहा है. नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे निम्बलाकर के दामाद भी हैं, नाइक इस वक्त महाराष्ट्र विधान परिषद में सभापति हैं.