Delhi में Police की गाड़ी ने Divyang Tea Seller को कुचला, नशे का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 08:10 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर आज की प्रमुख खबरों में, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कांग्रेस के वोट हटाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुख्ता सबूत होने का दावा किया है. चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया है. वहीं, दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में, पुलिस की गाड़ी ने चाय की दुकान में घुसकर 55 वर्षीय दिव्यांग गंगा राम को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया है, हालांकि मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में एक कांस्टेबल और ASI को निलंबित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी नागेश्वरन ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ में संभावित कमी का संकेत दिया है. गाजियाबाद और जोधपुर में भी बेकाबू गाड़ियों से हुए हादसों के वीडियो सामने आए हैं.