Paper Leak: राजस्थान में 'सरकारी नौकरी' का सपना टूटा! युवा 'बेरोजगारी' से परेशान
एबीपी न्यूज़ | 19 Sep 2025 09:34 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के 18 सितंबर के एक पोस्ट ने 'Gen Z' को लेकर देश में एक नई बहस छेड़ दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि देश के युवा, स्टूडेंट्स और Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे. इस बयान के बाद BJP नेताओं ने राहुल गाँधी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें 'अर्बन नक्सल' कहा, जबकि रवि शंकर प्रसाद ने देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गाँधी देश में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं. दूसरी ओर, राजस्थान में युवा 'पेपर लीक' और भर्ती में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं. टोंक जिले की 'बीएड' और 'एमएड' डिग्रीधारी सीता प्रजापति शिक्षक बनने के बजाय कांस्टेबल परीक्षा दे रही हैं. हाल ही में 'राजस्थान हाईकोर्ट' द्वारा 2021 की 'एसआई भर्ती परीक्षा' रद्द करने से कई युवाओं की नौकरी चली गई, जिससे बेरोजगारी की समस्या और भी गंभीर हो गई है.