Rahul Gandhi ने सच की बात की, BJP जवाब नहीं दे पा रही: Pramod Tiwari
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के हालिया बयान का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। तिवारी ने कहा, “राहुल गांधी ने तरकश से सच का बाण चलाया है और भाजपा इससे तिलमिला गई है।" उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है, उसके प्रमाण खुद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 12 बार दिए गए बयानों में मौजूद हैं। “प्रधानमंत्री खुद ट्रंप के बयानों को ग़लत नहीं कह पा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने वही कहा जो सच है, और सच कहने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता,” उन्होंने जोड़ा। सेना के अपमान के आरोप पर पलटवार: BJP द्वारा राहुल गांधी पर सेना के अपमान के आरोप को लेकर तिवारी ने कहा, “जो लोग मानसिक रूप से सच नहीं झेल सकते, वे विक्षिप्त की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। ट्रंप के बयान पर अगर आपत्ति है तो उसका खंडन क्यों नहीं कर रहे? चुप क्यों हैं?” विपक्षी दलों की प्रधानमंत्री को चिट्ठी पर कहा: तिवारी ने विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री को भेजी गई संयुक्त चिट्ठी का ज़िक्र करते हुए कहा, “भारत का संविधान अनुच्छेद 75 कहता है कि मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से सदन के प्रति उत्तरदायी होता है। जब अमेरिका का पूर्व राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को लेकर बयान दे रहा है, तो उसका जवाब संसद में दिया जाना चाहिए, न कि चौराहे पर।”