Women Reservation Bill: 'बिल लागू करना है तो अभी करते', महिला आरक्षण बिल पर बोले Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2023 02:54 PM (IST)
आरक्षण में ओबीसी के लिए मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो ओबीसी के लिए बहुत काम कर रहे हैं. अगर वो इन लोगों के लिए इतना काम कर रहे हैं तो 90 में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समुदाय से क्यों हैं? ओबीसी हिंदुस्तान के बजट को सिर्फ 5 प्रतिशत कंट्रोल कर रहा है. जब मैंने संसद में सवाल करते हुए पूछा कि क्या हिंदुस्तान में ओबीसी की आबादी 5 प्रतिशत है तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि लोकसभा में हमारे प्रतिनिधि हैं लेकिन इसका इस बात से क्या लेना देना है.”
उन्होंने ये भी कहा, "देश में जितने ओबीसी हैं उतनी उनको भागीदारी मिलनी चाहिए. पीएम ने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया. 90 में से सिर्फ 3 ओबीसी सचिव क्यों?"