Rahul Gandhi South America Visit: राहुल गाँधी दक्षिण अमेरिका रवाना, BJP का 'भारत विरोधी' आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 12:06 PM (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं। इस दौरान वे ब्राज़ील और कोलंबिया जैसे देशों में कई वैश्विक नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर इस यात्रा की जानकारी दी है। राहुल गाँधी की इस विदेश यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि "राहुल गाँधी दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हुए। सोचिए, अगला भारत विरोधी तत्व कौन सा होगा जिससे राहुल गाँधी दरवाजों के पीछे मिलेंगे? ऐसा भारत विरोधी तत्व कौन होगा जिससे राहुल गाँधी की मुलाकात होगी? राहुल भारतीय राज्य और भारतीय लोकतंत्र से लड़ना चाहते हैं इसलिए वो एक वैश्विक गठबंधन बना रहे हैं, उनके गुरु जॉर्ज सोरोस शायद उन्हें निर्देश दे रहे होंगे।" BJP ने आरोप लगाया कि अतीत में राहुल गाँधी ने भारतीय लोकतंत्र में विदेशी हस्तक्षेप की मांग की है और इल्लहान उमर जैसे भारत विरोधी तत्वों से मुलाकात की है। BJP ने खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू का समर्थन हासिल करने का भी आरोप लगाया। BJP ने इस यात्रा के समय पर भी सवाल उठाए, क्योंकि यह सोनम वाचुक की गिरफ्तारी के ठीक बाद हो रही है।