Rahul Gandhi Sambhal Visit : संभल जा रहे राहुल गांधी को बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोका
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Dec 2024 11:17 AM (IST)
Rahul Gandhi Visit to Sambhal: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर हो रही सियासत के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के ऐलान किया है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी संभल जा सकती हैं. इस दौरान वह हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर और मेरठ से कई पार्टी कार्यकर्ता उनके काफिले में शामिल हो सकते हैं. वहीं राहुल गांधी को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है, इसे लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं.