Sandeep Chaudhary: 'चुनाव आयोग देश से माफी मांगे', Rahul Gandhi के सर्मथन में उतरीं Supriya Shrinate
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Aug 2025 08:30 PM (IST)
राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने सबूतों के साथ फर्जी मतदाताओं और गलत पतों का जिक्र किया, जिसमें 98 साल की महिला के नाम पर फॉर्म सिक्स में एंट्री, गुरकीरत बैंक के चार बूथों पर सदस्य होना, और विशाल सिंह व आदित्य श्रीवास्तव का कई राज्यों में वोट डालना शामिल है। सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गाँधी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फर्जी वोटर हटाना और मतदाता सूची को सही रखना चुनाव आयोग का काम है, लेकिन विपक्ष को यह काम करना पड़ रहा है। चुनाव आयोग ने नवंबर 2024 में ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल और जनवरी 2025 में फाइनल रोल की कॉपी देने का दावा किया, और कहा कि कोई अपील नहीं की गई। सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गाँधी की चेतावनी जरूरी है क्योंकि अधिकारियों और संस्थाओं पर निष्पक्ष चुनाव कराने की संवैधानिक जिम्मेदारी है, और यदि वे इसमें मिलीभगत करते पाए गए, तो देश का कानून उन्हें पकड़ेगा।