Jammu-Kashmir के पुंछ में Rahul Gandhi का संबोधन, पीएम पर बोले- 'अब नहीं दिखता उनका 56 इंच का सीना'
ABP News: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला..'नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना अब नहीं दिखता'..'इंडिया गठबंधन ने मोदी को तोड़ा..'- राहुल 'BJP-RSS वाले नफरत फैलाते हैं..'- राहुल..'नफरत से किसी को फायदा नहीं होता..'- राहुल. राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना अब दिखाई नहीं देता।" उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत गठबंधन ने मोदी के प्रभुत्व को प्रभावी ढंग से चुनौती दी है। गांधी ने नफरत फैलाने के लिए भाजपा और आरएसएस की आलोचना करते हुए कहा, "नफरत फैलाने वालों से किसी का भला नहीं होगा।" उन्होंने एकता और सकारात्मकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि नफरत केवल विभाजन और संघर्ष को जन्म देती है। आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल के तेज होने के साथ ही गांधी की टिप्पणी विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच चल रहे तनाव को दर्शाती है।