Rahul Gandhi Row: BJP का 'मीर जफर' अटैक, ISI जासूस ज्योति, Pakistan में ड्रोन हमला
बीजेपी आईटी सेल ने राहुल गाँधी को 'नए जमाने का मीर जफर' बताया है, वहीं असम के मंत्री ने उनका पोस्टर पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर के साथ साझा किया. दूसरी ओर, ज्योति मल्होत्रा नामक महिला का ISI अधिकारी अली हसन से व्हाट्सएप चैट के जरिए संपर्क होने का खुलासा हुआ है, ISI भारतीय खुफिया एजेंट्स की पहचान करना चाहती थी. उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमले में चार बच्चों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. ABP News LoC की उस Forward Post पर पहुंचा जहां से 'Operation Sindoor' में PoK स्थित Terror Camps और Pakistani चौकियों को निशाना बनाया गया. भारतीय सेना द्वारा Intercept किए गए Radio Message के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर वहाँ से भाग खड़ा हुआ, एक मस्जिद में छिप कर अपनी जान बचाई. इस Operation में 20 से ज़्यादा आतंकी और कई Pakistani सैनिक मारे गए, जबकि Ahmedabad में अवैध निर्माण पर Bulldozer चला और Pune Airport पर बेमौसम बारिश से पानी भर गया.