Rahul Gandhi News:अपनी पार्टी के नेताओं से क्यों नाराज है राहुल,वरिष्ठ पत्रकार से समझिए | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Mar 2025 01:30 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से कांग्रेस गुजरात में सत्ता से बाहर है, लेकिन अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया और कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक वे जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और दूसरे वे जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मिले हुए हैं.