Monsoon Session: 'विपक्ष को लोगों को सदन में नहीं बोलने दिया जाता'- Rahul Gandhi | ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 01:22 PM (IST)
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में बोलने की अनुमति न मिलने पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा में नेता विपक्ष हैं और यह उनका हक है कि उन्हें बोलने दिया जाए, लेकिन उन्हें कभी बोलने ही नहीं दिया जाता। राहुल गांधी ने इसे एक नया तरीका बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन सत्ता पक्ष को इसकी इजाजत देनी होगी। राहुल गांधी के अनुसार, संसदीय परंपरा यह कहती है कि यदि सरकार के लोग कुछ बोलते हैं, तो विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष दो शब्द कहना चाहता था, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से भी इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की।