Rahul Gandhi Death Threat: BJP प्रवक्ता की धमकी पर Congress ने Amit Shah को लिखा पत्र
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 07:26 PM (IST)
बीजेपी के एक प्रवक्ता ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद कांग्रेस ने नेता विपक्ष की सुरक्षा पर चिंता जताई। कांग्रेस ने इस मामले में कार्रवाई के लिए गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने बीजेपी की वोट चोरी पकड़ ली है, जिसके चलते बीजेपी के नेता उनकी हत्या की बात कह रहे हैं। कांग्रेस ने कहा, "इन्हीं संधियों का ऐसा ही खूनी इतिहास है।" कांग्रेस ने यह भी कहा कि इसी विचारधारा से प्रभावित होकर नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा था। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये कायर हिंसक हैं और सच के सामने टिक नहीं पाते। यह घटना एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान हुई थी।