Rahul Gandhi के Cambridge University में दिए बयान पर BJP का पलटवार
ABP News Bureau | 03 Mar 2023 09:32 PM (IST)
London के Cambridge University के मंच पर Rahul Gandhi ने PM Modi पर तंज कसते हुए कहा कि 'Modi भारत की बनावट को बरबाद कर रहे है,भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है,दलित आदिवासियों को कुचला जा रहा है,कश्मीर में हिंसा हो रही है, मेरी जासूसी की जा रही है' इस पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि विदेशी सरजमी से भारत को बदनाम करने की आदत Rahul Gandhi की पुरानी है.