Rahul Gandhi ने बेरोजगार युवाओं को वीडियो शेयर कर किया बीजेपी सरकार पर हमला | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Sep 2024 02:09 PM (IST)
ABP News: हरियाणा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने जारी किया बेरोजगार युवाओं का वीडियो...बोले- BJP ने रोजगारों का अवसर छीना. बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, 'पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है. भारत में रोजगार की समस्या है. लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है. चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है. वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप 1940, 50 और 60 के दशक के अमेरिका को देखें, तो यह देश वैश्विक उत्पादन का केंद्र था. जो कुछ भी बनाया जाता था, (चाहे वह) कार हो, वॉशिंग मशीन हो (या) टीवी हो, सब अमेरिका में बनाया जाता था. अमेरिका में उत्पादन कम होने लगा.