Voter List Controversy: Maharashtra Election चोरी, Bihar में भी Voter छीनने की कोशिश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jul 2025 12:54 PM (IST)
भारत में हुए हालिया चुनावों में धांधली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एक नेता ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में हुए चुनाव 'चोरी' किए गए थे और अब बिहार में भी इसी तरह 'वोट' छीनने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए वोटर शामिल हुए, और जिन निर्वाचन क्षेत्रों में वोटरों की संख्या बढ़ी, वहां बीजेपी जीती। आरोप है कि गरीबों के वोट काटे गए और जब चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी मांगी गई, तो आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। यह भी कहा गया कि चुनाव आयोग ने वीडियोग्राफी से संबंधित कानून बदल दिया है ताकि सच्चाई छुपाई जा सके। नेता ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को एक वोट का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था।' उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी और आरएसएस के लिए काम करने का आरोप लगाया और कहा कि आयोग को संविधान की रक्षा करनी चाहिए, न कि किसी राजनीतिक दल का काम करना चाहिए। उन्होंने बिहार के युवाओं से कहा कि यह सिर्फ वोट की चोरी नहीं, बल्कि उनके भविष्य और हक की चोरी है। इंडिया गठबंधन ने इस चोरी को कभी नहीं होने देने का संकल्प लिया है।