राधिका की हत्या की प्लानिंग पर Himanshika Rajput का बड़ा दावा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 12:59 PM (IST)
Hindi News: राधिका के आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत...राधिका मर्डर केस में 5वें खाली कारतूस का राज़ खुल गया...राधिका यादव पर पिता दीपक ने 5 राउंड फायरिंग की थी...4 गोली राधिका को लगी और 1 गोली रसोई में नीचे गिरी...पूछताछ के दौरान पिता दीपक अजीब बर्ताव कर रहा-सूत्र...जांच में सामने आया राधिका की अपनी अकादमी नहीं थी..गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव की मां के बयान दर्ज किए...15 दिन से घर में अकादमी बंद होने की बात होती थी-मां...राधिका अकादमी बंद ना करने के बारे में पिता को समझाती थी....