R.K. Singh New Party: BJP छोड़ने के दिए संकेत, बनाएंगे अलग Party?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 02:54 PM (IST)
बिहार से बड़ी खबर है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाने पर विचार करने की बात कही है। आर के सिंह ने पार्टी के भीतर टिकट वितरण और गुटबाजी को लेकर पहले भी नाराजगी जताई थी। उनका कहना है कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में भीतरघात करके उन्हें हरवाया गया था। उन्होंने साफ तौर पर जदयू के राधाचरण सेठ और बीजेपी के अमरेन्द्र प्रताप, राघवेंद्र प्रताप पर भीतरघात का आरोप लगाया है। आर के सिंह ने कहा है कि अगर इन नेताओं को टिकट मिलेगा तो वे उनका विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, "क्या कि हम लोग अपना अलग पार्टी बनाए उस पर ना लोग विचार कर ले विचार करके बता दे।" आर के सिंह का यह कदम एनडीए के लिए बड़ा झटका हो सकता है, खासकर शाहाबाद क्षेत्र में जहां राजपूत समाज की आबादी 3.5 फीसदी है। इस क्षेत्र में विधानसभा की 22 सीटें हैं और पिछली बार एनडीए 22 में से 20 सीटें हार गया था।