Thane Protest : बेटियों की सुरक्षा पर सवाल बदलापुर में भारी बवाल | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 20 Aug 2024 10:53 PM (IST)
महाराष्ट्र के बदलापुर पूर्व के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सफाईकर्मी की ओर से दो-चार वर्षीय लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए, तो उन्हें वहां महिला पुलिस अधिकारी ने लगभग 12 घंटे तक बिठाकर रखा. बदलापुर के लोगों में काफी रोष है. बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर और रेलवे स्टेश पर प्रदर्शन कर रहे हैं.