Python Rescue: Basti में बकरी निगलने के बाद अजगर का रेस्क्यू, ट्रक से जंगल छोड़ा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 07:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के Basti जिले में वन विभाग की टीम ने एक विशाल अजगर का सफल रेस्क्यू किया। यह अजगर इतना भारी था कि उसे एक मिनी ट्रक में लादकर जंगल में छोड़ा गया। ग्रामीणों के अनुसार, अजगर ने गांव में एक बकरी को अपना निवाला बनाया था। बकरी खाने के बाद अजगर का वजन इतना बढ़ गया कि वह वहां से हिल नहीं पा रहा था। पहले गांववालों ने झाड़ियों में छिपे अजगर को खुद पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसके अधिक वजन के कारण वे उसे हिला नहीं सके। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। अजगर की स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने एक मिनी ट्रक मंगवाया, जिसकी मदद से अजगर को जंगल में पहुंचाया गया। कई दिनों से गांव में आतंक का कारण बने इस अजगर के रेस्क्यू से गांववालों ने राहत महसूस की।