Purulia की जनता का INDIA से सवाल..'आपका पीएम फेस कौन है..' | Elections 2024 | Mamata Banerjee
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 May 2024 07:24 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज झारखंड से पहुंच गया है पश्चिम बंगाल के पुरुलिया... जहां लगातार 37 साल तक ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का कब्जा था. इस लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी समुदाय की कुल आबादी 28 फीसदी है, जिस वजह से चुनाव में इनकी निर्णायक भूमिका होती है. इस वोट बैंक पर सभी पार्टियों की नजर रहती है... और यही वजह है कि कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए सभी बड़े राजनीतिक दलों ने इस बार के आम चुनाव में कुर्मी समुदाय या कहें महतो को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. पुरुलिया चुनाव में BJP ने 3-M.. महतो, मांझी और मोदी फैक्टर के सहारे चुनाव जीता था...