'फिर से आएंगे अच्छे दिन !' Corona वाली कविता पसंद आई तो दोस्तो ने लगवा दी मुंबई में होर्डिंग
ABP News Bureau | 28 May 2021 01:57 PM (IST)
मुंबई के जुहू सिग्नल पर एक बड़ी-सी होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें लोगों की हौसला अफजाई के लिए और कोविड से बचने के लिए एक कविता लिखी गई है. इस कविता को बॉलीवुड से जुड़ी हुई अभिनेत्री पूर्णिमा पटवर्धन ने लिखी है.