Puri Rath Yatra Seva: Adani-ISKCON की महासेवा, लाखों श्रद्धालुओं को 'प्रसाद' और सुरक्षा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 06:22 PM (IST)
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सेवा का एक अद्भुत संगम पुरी में देखने को मिल रहा है। इस्कॉन और अदाणी समूह ने मिलकर इस महासेवा की बड़ी जिम्मेदारी उठाई है। इस साझा प्रयास के तहत श्रद्धालुओं और मेला कार्यकर्ताओं के लिए मुफ्त भोजन वितरण की व्यवस्था की गई है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए पानी और जूस वितरण का भी इंतजाम किया गया है। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अपनी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे। उन्होंने कहा, "महाप्रभु के चरणों में आने का मेरे को सौभाग्य मिला। मैंने सब कुछ पाया है। मेरे पास कुछ नहीं था और लोगों की कृपा से भगवान के आशीर्वाद से आज सब कुछ है।" पुरी समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात सैकड़ों लाइफगार्ड्स को अदाणी समूह ने विशेष यूनिफॉर्म और आवश्यक उपकरण जैसे लाइफ जैकेट, सुरक्षा रस्सी और टॉर्च मुहैया कराए हैं। स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी स्वयंसेवकों को आवश्यक सामग्री और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा 26 जून से 8 जुलाई तक जारी रहेगी।