Punjab News: पंजाब बजट सत्र आज से शुरू, विपक्ष किसान आंदोलन सहित इन मुद्दों पर सरकार को करेगा घेराव
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Mar 2025 10:41 AM (IST)
पंजाब विधानसभा में आज उस मुद्दे पर हंगामा हो सकता है, जिस पर बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने की चर्चा है। कांग्रेस ने इसे अन्नदाताओं का अपमान बताया और विरोध किया है। पार्टी का कहना है कि किसानों को जबरदस्ती हटाना उनके अधिकारों का उल्लंघन है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसे पंजाब के लिए नुकसानदायक बताते हुए कहा कि बॉर्डर के पास रास्ते बंद होने से राज्य का व्यापार और परिवहन प्रभावित हो रहा था। दोनों पक्षों के बीच तकरार के बाद विधानसभा में इस मुद्दे पर गरमागरमी का माहौल बन सकता है। यह घटना राज्य के कृषि और विकास नीति पर एक नए सवाल खड़ा कर रही है, जिसे अब विधानसभा में चर्चा का सामना करना पड़ेगा।