Punjab Floods: 'बाढ़' से बेहाल Punjab, Satluj का रौद्र रूप, NDRF-Army जुटी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Sep 2025 11:14 PM (IST)
पंजाब में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से आई भीषण बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लुधियाना के कई गांवों में पानी को घुसने से रोकने के लिए स्थानीय लोग, सेना और NDRF मिलकर बांध बना रहे हैं. इस आपदा में 4 सितंबर तक 14 जिलों में 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं दूसरी ओर, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के आवास पर हुई बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और पशुपति पारस व मुकेश साहनी की पार्टियां भी गठबंधन का हिस्सा बन सकती हैं.