Delhi Floods: Yamuna का रौद्र रूप, सचिवालय तक पहुंचा पानी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Sep 2025 08:54 AM (IST)
उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर हैं, जिसका पंजाब और दिल्ली पर व्यापक असर पड़ा है. पंजाब के 23 जिलों में 1700 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जहां सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. इस आपदा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 4,00,000 लोग प्रभावित हुए हैं. बचाव कार्यों के लिए NDRF और भारतीय सेना की टीमें तैनात हैं. वहीं, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से सचिवालय और कश्मीरी गेट ISBT समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया, हालांकि अब जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी बीच, ओडिशा के Kalahandi जिले में एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने ग्रामीणों की मदद से उफनते Chandigiri नाले में फंसी एक महिला और दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकालकर एक सफल बचाव अभियान को अंजाम दिया.